खेलकूद प्रतियोगिता
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्धित (Affiliated) है तथा विद्या भारती को राज्य स्तर प्राप्त हुआ है। विद्या भारती स्वयं की नागपुर महानगर, प्रांत, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकोंनुसार अ.भा. स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र विद्या भारती का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में करते है।
विदर्भ प्रांत में गत 15 वर्षों से प्रतियोगिताओं का आयोजन को रहा है। स्व. उषाताई टेमुर्णीकर स्मृति चषक विद्यालय को दिया जाता है। हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, सॉफ्टबॉल, कबड्डी, खो-खो के साथ-साथ मैदानी खेलों की (एथलेटिक्स) प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रांत स्तर पर होता है।
नियमावली संबंधित जानकारी
विदर्भ की प्रतियोगिताओं में संबद्धित विद्यालयों (Affiliated Schools) के छात्र ही सहभाग ले सकते हैं।
प्रांत की प्रतियोगिताओं का आयोजन अखिल भारतीय नियमावली के अनुरूप होता है। आयुगट, वजन आदि के नियम केंद्र से निर्देशित होते हैं जिसे विद्या भारती खेल परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
विदर्भ की उपलब्धियां
• 2019-20 के 65 वी SGFI स्पर्धा में नागपुर की सरस्वती शिशु मंदिर प्रसाद नगर की छात्रा कु. उर्वशी राजेश हरीनखेडे ने U14, Girls समूह में तॉयकोण्डो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रौप्य पदक प्राप्त किया ।
• 2022- 23 में भोपाल की 66 वी SGFI स्पर्धा में नागपुर की पं. बच्छराज व्यास विद्यालय व कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय, नागपुर की छात्रा कु. भव्यश्री विश्वेश्वर महल्ले ने U19, Girls के 3000 M दौड प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया ।
छायाचित्र (Photo Gallary)
चलचित्र (Video Gallery)
प्रतियोगिता में सहभाग लेने के लिए आवेदन पत्र (आवेदन विद्यालय के अधिकृत पंजीकृत ई-मेल से स्वीकारा जाएगा।)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क क्रमांक – श्री.जितेंद्र घोरदडेकर, प्रांत खेलकूद संयोजक – 9823016521