वाशिम दि. 17 जुलै
0रेखाताई राष्ट्रीय विद्यालय वाशिम की छात्राओं को नृत्य स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त
पंचशील विद्यालंकार शिक्षण संस्था वाशिम द्वारा संचालित रेखाताई राष्ट्रीय विद्यालय की छात्राओंने नृत्य स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था । नृत्य प्रतियोगिता में संस्था की संचालिका लुंबिनी कांबळे ने मार्गदर्शन किया ।रेखाताई राष्ट्रीय विद्यालय में आयोजित छोटे कार्यक्रम में विद्या भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ.रामचंद्र देशमुख ने सभी छात्राओं का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर मंच पर संस्था के अध्यक्ष एवं विद्या भारती के प्रांत उपध्यक्ष सत्यानंद कांबळे, विद्या भारती के प्रांत संघटन मंत्री शैलेश जोशी, संचालिका लुंबिनी कांबळे तथा प्राचार्य आरु उपस्थित थे ।