बेतिया, बिहार दि. 5 नवंबर 2023
स्थानीय महाराजा स्टेडियम बेतिया, बिहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 34 वे खेलकूद समारोह में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय की छात्रा आर्या कोरेने U19 800M दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पश्चिम क्षेत्र का खाता खोला । खेलकूद समारोह के प्रथम दिन पश्चिम क्षेत्र को स्वर्ण पदक प्राप्त होने से सभी प्रतिभागियों में खुशी की लहर निर्माण हुई । दिन की समाप्ति तक नागपुर के दाभा स्थित तेजस विद्यालयकी छात्रा हिमांशी बावने ने U 14 के 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरने किया। कार्यक्रम में उत्तर पूर्व क्षेत्र के माननीय अध्यक्ष डॉ.रंजीत कुमार वर्माने अध्यक्षता की तथा अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी, अखिल भारतीय खेल संयोजक मुख्तेजसिंह बदेशा जी की प्रमुख उपस्थिति रही । विद्या भारती विदर्भ तथा देवगिरी प्रांत संगठन मंत्री शैलेश जोशी, विदर्भ प्रांत संयोजक जितेंद्र घोरदडेकर एवं सभी आचार्यों ने दोनों बहनों का अभिनंदन किया ।